बाग्रेश्वर: गौरा देवी कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित राजकीय इंटर कॉलेज चौहाना की 16 छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही जिलाधिकारी से जल्द योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.
बता दें कि इंटर कॉलेज चौहाना की छात्राओं ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि उन्होंने 2019-20 में कन्याधन योजना के लिए आवेदन किया था. जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया. जबकि उनके बाद आवेदन करने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिल गया है. उन्होंने बताया कि जब विद्यालय में इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उनके फॉर्म विभाग के पास जमा नहीं होने की बात कही गई. छात्राओं ने डीएम से मामले की जांच करने और उन्हें योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. विद्यालय में कन्या धन योजना का कार्य देखने वाले शिक्षक हयात टम्टा ने बताया कि 2019 में योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, इन दिनों बागेश्वर गेरेछीना मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था जिसके कारण उन्हें अंतिम तिथि की जानकारी नहीं मिल सकी. 16 दिसंबर को छात्रवृत्ति के आवेदन जमा कराने गए थे. जिन्हें विभाग ने मई 2020 में वापस लौटा दिया.