उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: भूस्खलन से मार्ग बाधित होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मीलों करना पड़ रहा पैदल सफर

गिरेछिना-सोमेश्वर मोटर मार्ग लगातार भूस्खलन के चलते एक अक्टूबर से बंद पड़ा है. मोटर मार्ग बंद होने से अमसरकोट के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बंद पड़ा गिरेछिना-सोमेश्वर मोटर मार्ग .

By

Published : Oct 21, 2019, 11:53 AM IST

बागेश्वर: गिरेछिना-सोमेश्वर मोटर मार्ग लगातार भूस्खलन के चलते एक अक्टूबर से बंद पड़ा है. यह मार्ग जिले को सोमेश्वर से जोड़ती है. सड़क बंद होने से क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोड बंद होने के कारण पांच से ज्यादा स्कूली बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिससे स्कूली बच्चों को मीलों पैदल सफर करना पड़ रहा है.

बंद पड़ा गिरेछिना-सोमेश्वर मोटर मार्ग .

बीते दिनों इस पहाड़ी का भूगर्भशास्त्रियों ने भी अध्ययन किया था. भूगर्भशास्त्रियों ने लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दिया तो मलबा हटाकर मोटर मार्ग को खोल दिया गया. लेकिन फिर भूस्खलन होने से मोटर मार्ग बंद हो गया है. पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से अब थुनाई-निहनिया मोटर मार्ग भी बंद हो गया है.

यह भी पढ़ें-नर्सिंग और सहायक वन संरक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

मोटर मार्ग बंद होने से अमसरकोट के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि इस मोटर मार्ग के अध्ययन के लिए अब टीएचडीसी को बुलाया गया है, ताकि मार्ग को खोलकर सुरक्षित बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details