बागेश्वर: गिरेछिना-सोमेश्वर मोटर मार्ग लगातार भूस्खलन के चलते एक अक्टूबर से बंद पड़ा है. यह मार्ग जिले को सोमेश्वर से जोड़ती है. सड़क बंद होने से क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोड बंद होने के कारण पांच से ज्यादा स्कूली बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिससे स्कूली बच्चों को मीलों पैदल सफर करना पड़ रहा है.
बीते दिनों इस पहाड़ी का भूगर्भशास्त्रियों ने भी अध्ययन किया था. भूगर्भशास्त्रियों ने लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दिया तो मलबा हटाकर मोटर मार्ग को खोल दिया गया. लेकिन फिर भूस्खलन होने से मोटर मार्ग बंद हो गया है. पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से अब थुनाई-निहनिया मोटर मार्ग भी बंद हो गया है.