बागेश्वर:गिरेछिना मोटर मार्ग द्वारिकाधीश मंदिर के पास पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते पूरी तरह बंद हो गया है. सोमेश्वर को जोड़ने वाले इस मोटरमार्ग को बंद हुए 8 दिन हो गए हैं. ऐसे में 22 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है.
बता दें कि ये सड़क अमसरकोट, जोलकाण्डे, बोरगांव, बिजोरिया, धारी, डोबा, चौहना, गाड़िया, सात, रतबे, चामी, क्वेराली, सयूनी, गिरेछीना समेत कई गांवों को जोड़ती है. हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस सड़क को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन पहाड़ी पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते सड़क नहीं खुल पायी है.
यह भी पढ़ें-World Mental Health Day: पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा संख्या में डिप्रेशन की शिकार
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से गांवों में राशन का संकट बढ़ता जा रहा है. घरेलू उपयोग का सामान कंधे में लादकर जोखिम भरे रास्ते से पैदल ले जाना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.