अल्मोड़ा: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आन्दोलन तेज होता जा रहा है. जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने आज अल्मोड़ा के चौघानपाटा में सभा का आयोजन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. दिनभर प्रदर्शन के बाद कर्मचारी शाम को न्याय के देवता चितई गोलू के मंदिर में पहुंचे. जहां पर उन्होंने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए जागर लगाया.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहना है कि सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज किया जायेगा. जिसके तहत कल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी जूलूस निकालेंगे. ब्लॉकों मुख्यालयों पर भी जूलूस कार्यक्रम आयोजित होंगे. आगामी 15 मार्च को स्कूटर रैली का आयोजन किया जायेगा. चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन तेज किया जायेगा.