बागेश्वर:जिले में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड का अबतक प्रबंध नहीं हो सका है. पूरे शहर का कूड़ा माल्ता पुलिस लाइन के पास डाला जा रहा है, जहां एनजीटी के मानकों की अनदेखी कर कूड़े को खुले में ही जलाया जा रहा है. खुले में कूड़ा फेंकने और जलाने से पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है.
बागेश्वर नगर पालिका कई सालों से कूड़ा निस्तारण के लिए जगह नहीं ढूंढ पाई है. यही कारण है कि नगर पालिका द्वारा शहर का सारा कूड़ा नगर से मात्र 5 किमी की दूरी पर सड़क के करीब फेंका जा रहा है और यहीं पर जलाया भी जा रहा है. जिस जगह कूड़ा फेंका और जलाया जा रहा है कि वहीं रिजर्व पुलिस लाइन भी है. पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारियों के साथ यहां से गुजरने वाले लोगों और ग्रामीणों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर पालिका अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पाई है.