बागेश्वर: अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कपकोट भम्रण के दौरान चचई गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने गणेश मर्तोलिया को सड़क और राशन की समस्या से अवगत कराया. भ्रमण के दौरान उन्होंने खेतों में जुताई भी की.
अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना किट वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना किट वितरण के साथ लोगों की समस्या भी सुनीं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली व्यवस्था चरमराई है, समस्या बताने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है. गांव के लोगों को कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है.