बागेश्वर: पोथिंग गांव में गढ़िया बग्वाल का शुभारंभ हो गया है. गांव के बुजुर्ग सूबेदार धाम सिंह गढ़िया ने रिबन काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.
गढ़िया बग्वाल का आयोजन राइंका पोथिंग के खेल मैदान में किया जा रहा है. शुभारंभ पर मौजूद विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा गढ़िया बग्वाल क्षेत्रीय परंपरा और संस्कृति का परिचायक है. इस आयोजन में जहां क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होते हैं, वहीं बुजुर्गों को सम्मान देने की परंपरा भी प्रेरित करने वाली है.