बागेश्वर: भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ बागेश्वर में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव, फ्रीडम रन के रूप में मनायी गयी. फ्रीडम रन नुमाइखेत मैदान से शुरू हुई और सरयू पुल, गोमती पुल, तहसील रोड, विकास भवन होते हुए वापस नुमाइखेत मैदान में समाप्त हुई.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे साल देशभर में धूमधाम से मनाया जा रही है. इसी के तहत बागेश्वर में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. फ्रीडम रन में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र समेत शहर कई विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया.