बागेश्वर:नगर से बिलौना की तरफ जा रही होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सरयू नदी में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवारों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, एक को हल्की चोंटे आई हैं. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आज एक होंडा सिटी कार UK 04 Q 0599 तेज गति से नगर से बिलौना की तरफ जा रही थी. सैंज के समीप अनियंत्रित होकर कार सरयू नदी में गिर गई. स्थानीय लोगों के बताया कि कार की गति काफी तेज थी.
ये भी पढ़ें:SDRF का 'सुरक्षा कवच', पहाड़ के 20 गांवों को लेगी गोद
वाहन चालक मोहित दानू (24 वर्ष), वरुण (24 वर्ष), मोहित कुमार (21 वर्ष) और गौरव सिंह गढ़िया (24 वर्ष) सभी दुर्घटना में घायल हो गए. ये चारों मंडलसेरा निवासी बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कार गिरते ही घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने चारों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया.
घटनास्थल पर पहुंची एसएसआई खष्टी बिष्ट ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना मतलब घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार में चार युवक थे और चालक का लाइसेंस भी चेक किया जा रहा है.