उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिपं सदस्यों को ललित फर्स्वाण का समर्थन, कहा सदस्यों से वार्ता करें DM

पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों के साथ 24 घंटे के लिए पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी धरने पर बैठे. फर्स्वाण ने कहा कि जिला प्रशासन को धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों की मांग का संज्ञान जल्द लेना चाहिए.

Bageshwar
जिला पंचायत सदस्यों को पूर्व विधायक का समर्थन

By

Published : Aug 23, 2021, 6:46 PM IST

बागेश्वर: पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बीते पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों को अपना समर्थन दिया है. पूर्व विधायक ने समर्थन में जिलाधिकारी कार्यालय में 24 घंटे के लिए जिला पंचायत सदस्यों के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान फर्स्वाण ने जिला प्रशासन से धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों की मांग का संज्ञान लेने को कहा.

दरअसल, जिला पंचायत के 9 सदस्य वित्तीय अनिमियताओं की जांच की मांग को लेकर बीते 54 दिनों से धरने पर बैठे हैं. अभी तक जिले के कई संगठनों से उन्हें समर्थन भी मिल चुका है. लेकिन उनकी जांच की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. वहीं, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने 24 घंटे के लिए जिला पंचायत सदस्यों के साथ धरने पर बैठे. उनके नेतृत्व में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी उनके उपवास को समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें: भू-कानून, बेराजगारी पर UKD का हल्ला बोल, मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा कूच

24 घंटे के लिए जिला पंचायत सदस्यों के धरने को समर्थन देने वाले पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जिलाधिकारी जिला पंचायत सदस्यों से वार्तालाप करें और मामले को सुलझाने की कोशिश करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के धरने पर बैठने से कई क्षेत्रों के विकास कार्य पिछले काफी समय से रुके हुए हैं. लेकिन इसकी फिक्र ना तो जिपं अध्यक्ष को है और ना ही जिला प्रशासन को. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर जिला पंचायत सदस्यों की मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details