बागेश्वरःलंबे समय से आंदोलनरत जिला पंचायत सदस्यों के धरने का असर दिखने लगा है. जिला पंचायत के लेखाकार व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के स्थानांतरण का आदेश कार्यालय को मिला है, जिसे लेकर धरने पर बैठे सभी नौ सदस्यों ने जिला पंचायत पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जांच की आंच का डर होने पर लगातार स्थानांतरण किए जा रहे हैं.
दरअसल, जिला पंचायत कार्यालय बागेश्वर को पंचायती राज विभाग देहरादून के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी की ओर से लेखाकार गोविंद सिंह भौर्याल को तत्काल प्रभाव से नैनीताल में रिक्त लेखाकार पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा जिला पंचायत बागेश्वर में लेखाकार के पद पर गिरीश जोशी को तैनात किया गया है. गिरीश पहले सहायक लेखाकार जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में तैनात थे. जिसके बावत आदेश पत्र भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजिपं सदस्यों की अध्यक्ष से दूसरी वार्ता भी विफल, गलत एक्ट दिखाने पर कार्रवाई की मांग
जिला पंचायत बागेश्वर के कार्यालय में अनुभागीय मुख्य लिपिक मनोज कर्म्याल को अग्रिम आदेशों तक नोडल अधिकारी, जल जीवन मिशन कार्यालय बागेश्वर में सम्बद्ध किया गया है. इस दौरान उनका वेतन पूर्व की भांति ही जिला पंचायत से देय होने की बात कही गई है. इस आदेश के बाद जिला पंचायत बागेश्वर में हड़कंप मचा हुआ है.