बागेश्वर: अपने कुमाउं भ्रमण दौर पर बागेश्वर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कई विषयों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सीनियर लीडर हैं. इसलिये पार्टी की भावनाओं को जनता के सामने रखने के लिए प्रचार पर हैं. इस दौरान उन्होंने आयोजित रक्तदान शिविर (blood donation camp) में भी प्रतिभाग किया.
अपने कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सीनियर लीडर हैं. इसलिये पार्टी के प्रचार के लिये भ्रमण पर हैं. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) हमारे मुख्यमंत्री हैं और उन्हीं के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ा जायेगा.