बागेश्वर:जनपद के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं.वहीं बैजनाथ रेंज के जंगल की आग सिमार गांव (Fire incident in Bageshwar Simar village) में पहुंचने से नौ गौशाला और तीस घास के लूटे (एकत्रित सूखी घास) जलकर राख हो गए. आग से ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
बैजनाथ रेंज (Bageshwar Baijnath Range) के सिमार गांव में जंगल की आग एकाएक आबादी तक पहुंच गई. आग से सिमार गांव में नौ गौशालें और तीस घास के लूटे जलकर राख हो गए. आग इतनी विकराल थी ग्रामीण काबू नहीं कर पाए, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने फायर ब्रेगेड बैजनाथ को सूचित किया. फायर ब्रेगेड और ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्राम प्रधान शीला कोरंगा और पूरन सिंह कोरंगा ने बताया कि वन विभाग की अनदेखी से जंगल की आग आबादी तक पहुंच रही है. इस ओर वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.