उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाकों तक पहुंची जंगल की आग, लपटों से धधक उठी गौशालाएं

बैजनाथ रेंज के जंगल की आग सिमार गांव (Fire incident in Bageshwar Simar village) में पहुंचने से नौ गौशाला और तीस घास के लूटे (एकत्रित सूखी घास) जलकर राख हो गए. आग इतनी विकराल थी कि लोगों को काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग लगने से ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.

Bageshwar
बागेश्वर के जंगलों में लगी आग.

By

Published : Apr 26, 2022, 6:48 AM IST

बागेश्वर:जनपद के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं.वहीं बैजनाथ रेंज के जंगल की आग सिमार गांव (Fire incident in Bageshwar Simar village) में पहुंचने से नौ गौशाला और तीस घास के लूटे (एकत्रित सूखी घास) जलकर राख हो गए. आग से ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.

बैजनाथ रेंज (Bageshwar Baijnath Range) के सिमार गांव में जंगल की आग एकाएक आबादी तक पहुंच गई. आग से सिमार गांव में नौ गौशालें और तीस घास के लूटे जलकर राख हो गए. आग इतनी विकराल थी ग्रामीण काबू नहीं कर पाए, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने फायर ब्रेगेड बैजनाथ को सूचित किया. फायर ब्रेगेड और ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्राम प्रधान शीला कोरंगा और पूरन ‌सिंह कोरंगा ने बताया कि वन विभाग की अनदेखी से जंगल की आग आबादी तक पहुंच रही है. इस ओर वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें-Forest Fire: वनाग्नि रोकने को लेकर एसएसजे यूनिवर्सिटी और वन विभाग में MoU साइन

तहसीलदार ‌ति‌तिक्षा जोशी, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण घटना स्थल पहुंचे. पुलिस चौकी क्षेत्र डंगोली के थानसेरा में गेहूं के खेतों में एकाएक आग लगने से काश्तकारों को काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग बुझाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details