उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पेट्रोल पंप के पास पहुंची जंगल की आग, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप

बागेश्वर की जंगल में लगी आग देखते ही देखते कांडा तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई. गनीमत रही कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे से बड़ा हादसा होने से चल गया.

Forest fire reached near petrol pump
पेट्रोल पंप के करीब पहुंची जंगल की आग

By

Published : May 31, 2022, 8:27 PM IST

Updated : May 31, 2022, 9:05 PM IST

बागेश्वर: जिले के कांडा तहसील क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप खतरे की जद में आ गया. यहां जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के करीब तक पहुंच गई. गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुंची, वहां पंप कर्मी मौजूद थे. अगर देर रात यह घटना होती तो पेट्रोल पंप धमाकों के साथ दहल उठता. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

कांडा क्षेत्र के पास जंगल में आग लग गई. आग तेजी से फैलते हुए एचपी पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गयी. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने आनन फानन में पंप बंद कर दिया और आग बुझाने पहुंच गए. पंप कर्मचारियों ने पानी डालकर जंगल की आग बुझाई.

पेट्रोल पंप के पास पहुंची जंगल की आग.

ये भी पढ़ें:KEDARNATH: बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, अबतक 103 घोड़े-खच्चरों की मौत, दो संचालकों पर FIR

इस दौरान वन विभाग की टीमें नदारद रहीं. हालांकि, वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी गयी थी. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने समय पर अगर जंगल की आग नहीं बुझाई होती तो धमाकों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : May 31, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details