बागेश्वर/काशीपुरःअकसर त्योहारी सीजन शुरू होती ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. दीपावली, भैयादूज, छठ समेत अन्य त्योहार नजदीक हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में बागेश्वर और काशीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाइयों के दुकानों में छापेमारी की. साथ ही मिठाइयों के सैंपल भरे. कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. आज भी बागेश्वर और कपकोट बाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी की. पांच खाद्य पदार्थ जिनमें रसगुल्ला, बर्फी, पापड़, सोन पापड़ी और सरसों के तेल के नमूने लिए. जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा. टीम ने व्यापारियों को मिलावट न करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःआपके घर हर रोज पहुंच रहा 'सफेद जहर'! ईटीवी भारत पर देखें केमिकल से कैसे तैयार होता है सिंथेटिक दूध