उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए मिठाइयों के सैंपल

बागेश्वर और काशीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिठाइयों की दुकान में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

food safety department raid
दुकानों में छापेमारी

By

Published : Oct 30, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:25 PM IST

बागेश्वर/काशीपुरःअकसर त्योहारी सीजन शुरू होती ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. दीपावली, भैयादूज, छठ समेत अन्य त्योहार नजदीक हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में बागेश्वर और काशीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाइयों के दुकानों में छापेमारी की. साथ ही मिठाइयों के सैंपल भरे. कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. आज भी बागेश्वर और कपकोट बाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी की. पांच खाद्य पदार्थ जिनमें रसगुल्ला, बर्फी, पापड़, सोन पापड़ी और सरसों के तेल के नमूने लिए. जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा. टीम ने व्यापारियों को मिलावट न करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःआपके घर हर रोज पहुंच रहा 'सफेद जहर'! ईटीवी भारत पर देखें केमिकल से कैसे तैयार होता है सिंथेटिक दूध

काशीपुर में आज जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में टीम ने मिठाई की दुकानों व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने खोया, खोया निर्मित बर्फी, पेठे की मिठाई और दाल का सैंपल लिए. निरीक्षण में महाराणा प्रताप चौक स्थित नमन स्वीट्स और पटेल नगर स्थित उत्तरांचल स्वीट्स समेत 3 मिठाई की दुकानों में बेस्ट वीफोर अवधि का टैग नहीं मिला. जिस पर सभी को एफएसएसए 2006 की धारा 32 का नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून के नामी रेस्टोरेंट में सड़े टमाटरों से बन रहा है खाना, छापेमारी में हुआ खुलासा

हल्द्वानी में भी सैंपलिंग: वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा, पीलीकोठी, मुखानी देवलन्तौड़ आदि क्षेत्रों में कई खाद्य पदार्थों के दुकानों पर छापेमारी करते हुए सैंपलिंग की है. संयुक्त अभियान दल द्वारा लगभग दो दर्जन से भी अधिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा मिष्ठान निर्माताओं एवं विक्रेताओं को साफ-सफाई रखने, ताजा मिठाई बेचने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details