उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, पांच यात्री घायल - Bageshwar ARTO

हल्द्वानी से बागेश्वर आ रही बस एआरटीओ कार्यालय के पास पलट गई. बस चालक की सूझबूझ से बड़ा टल गया.

Bageshwar bus accident
Bageshwar bus accident

By

Published : Apr 5, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 6:11 PM IST

बागेश्वर: हल्द्वानी से बागेश्वर आ रही केएमओयू की बस मल्ला बिलौना के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ‌ब्रेक फेल होने के कारण बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चालक की सूझबूझ के कारण बस खाई में जाने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया.

बागेश्वर में ब्रेक फेल होने से पलटी बस.

जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या (यूके 02 पीए - 0027) हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर आ रही थी. दोपहर बिलौना से तीन किमी की दूरी पर मल्ला बिलौना के समीप एआरटीओ के पास बस का ब्रेक फेल हो गया. चालक हंसा गिरि ने समझदारी दिखाते हुए बस को दीवार की ओर टकराने का प्रयास किया. इस दौरान बस असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई. जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके नीचे की ओर गहरी खाई थी. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस के जवान और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर गई. घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.

कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया ‌कि बस में चालक हंसा गिरि, परिचालक रमेश चंद्र सहित 15 सवारियां थी. हादसे में रमेश सिंह (52) पुत्र विशन सिंह, निवासी चौंरा, राबिया (40) पत्नी तौफीक अंसारी, निवासी अल्मोड़ा, राधा देवी (47) पत्नी रमेेश सिंह, ‌निवासी देवलचौंरा, बिशन दत्त (48) पुत्र गोपाल दत्त, निवासी बैसानी और हेमा जोशी (40) पत्नी रमेश चंद्र निवासी कैलखुरिया घायल हो गए है.

पढ़ें- देहरादून: सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाया गया कोरोना का टीका

सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग पर जाम लग गया था. वहां पर मौजूद पुलिस, फायर और आपदा के कर्मचारियों ने वाहन को ‌बीच सड़क से किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया.

Last Updated : Apr 5, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details