बागेश्वरः जिले में कोरोना टीकाकरण के बीच जांच के लिए सैंपल लेने का सिलसिला भी जारी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि शुक्रवार को जिले से कोरोना जांच के लिए 135 लोगों के सैंपल भेजे गए थे. जिनमें एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या दो है.
डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि अब तक जिले से 53,386 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें 1414 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 1395 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. वहीं, 17 लोगों की महामारी से मौत भी हुई है.