बागेश्वर:गर्मियों के मौसम में पहाड़ से लेकर तराई के जंगलों में आग लगना आम बात है. लेकिन सर्दियों के मौसम में भी पहाड़ के जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मामला बागेश्वर का है. यहां जंगल में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अभी तक आग लगने की छोडी-बड़ी करीब 27 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बागेश्वर के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. लाखों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ती जा रही है. जनवरी के महीने में घाटी ने कोहरे और पाले चादर तो ओढ़ी थी, लेकिन जंगलों की आग लगने की घटनाएं नहीं थम रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठंड के मौसम में भी फायर सीजन जैसी आग की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में जंगली जानवरों के लिए भी खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पिछले साल जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम थी, लेकिन इस साल सर्दियों के मौसम में अब तक आग लगने की 27 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: फैशन के देश में फ्यूजन का तड़का, उत्तराखंड की ऐश्वर्या के गीतों पर पेरिस का दिल धड़का