बागेश्वर:घर में पूजा के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गई. हालांकि लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक पंत पार्क के नजदीक सूरजकुंड में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगी. घटना के समय घर में नवरात्र की पूजा चल रही थी. आग की घटना से घर में हड़कंप मच गया.
गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला हादसा - लोगों ने पाया आग पर काबू
बागेश्वर में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई. लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.
बागेश्वर
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: फैक्ट्री में लगी आग में जिंदा जला मजदूर, नरकंकाल बरामद
आग की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक घर में नवरात्र के मौके पर पूजा के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था. गैस सिलेंडर घर के बाहर दीवार से सटाकर रखा था. अचानक सिलेंडर से जुड़े पाइप से गैस लीक होने लगी और आग लग गई.