उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के जंगलों में भीषण आग, रिहायशी इलाकों पर मंडराया खतरा

जंगलों में आग लगने से वन्य जीवन और पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. आग से विभाग को एक लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हो चुका है.

bageshwar

By

Published : May 21, 2019, 10:55 AM IST

बागेश्वर: जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं जारी हैं. जंगलों की आग अब रिहायशी इलाको तक पहुंचने लगी है. चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग और प्रशासन आग पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.

पढ़ें-प्रीतम सिंह का आरोप- चुनाव प्रभावित करने के लिए केदारनाथ आए थे PM मोदी

शहर के आसपास के जंगलों में सोमवार से आग लगी हुई है, जो मंगलवार तक विकराल हो चुकी थी. आग भगवती मंदिर के पास तक पहुंच गई थी. हालांकि बॉण्डरी वॉल के कारण आग मंदिर के अंदर नहीं पहुंची. आगजनी वाली जगह से वन विभाग का कार्यालय और डीएफओ मात्र दो किलोमीटर दूर है. बावजूद इसके वन विभाग की टीम ने अभी तक आग पर काबू नहीं पाया.

अब तक 45.7 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख

वनाग्नि के कारण अभी तक तीनों रेंज में कुल मिलाकर 45.7 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं. जंगलों में आग लगने से वन्य जीवन और पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. आग से विभाग को एक लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हो चुका है. वन विभाग ने जिला प्रशासन से ड्रोन कैमरे की मदद मांगी है. ताकि जंगल में आग लगाने वाले अराजकतत्वों पर नकेल कसी जाएगी.

पढ़ें- आज खुलेंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, यहां के जल की कुछ बूंदें दिला देती हैं मोक्ष

बता दें कि सोमवार को मनकोट के जंगलों में आग लग गई थी. हालांकि वन विभाग आग बुझाने में डटा हुआ है लेकिन हवा से आग तेज होने से उसे बुझा पाना मुश्किल हो रहा है. आवासीय क्षेत्र में आग फैलने से रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details