उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्यांगण गांव में घास के ढेर में लगी आग, मवेशियों के लिए चारे का संकट - बागेश्वर में आग

बागेश्वर के द्यांगण गांव में ग्रामीणों ने सर्दियों के लिए घास इकट्ठा किया था, लेकिन पूरी घास आग की भेंट चढ़ गई. ऐसे में ग्रामीणों को मवेशियों के लिए चारे की चिंता सताने लगी है. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को आवासीय भवनों तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया.

bageshwar fire
द्यांगण गांव में आग

By

Published : Nov 8, 2021, 6:04 PM IST

बागेश्वरःजिला मुख्यालय से सटे द्यांगण गांव में सूखे घास के ढेर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घास जलकर राख हो गई. वहीं, अब किसानों के सामने पशुओं के लिए चारे का संकट गहरा गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार की देर शाम की है. जहां द्यांगण गावं में घास के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड प्रभारी महेश चंद्र ने तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. घास पर लगी आग की लपटें फैलने से आसपास के लोग भयभीत हो गए. फायर यूनिट ने मिनी हाई प्रेशर पंप और मोटर फायर इंजन की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंःनए रूप में नजर आएगा शारदा घाट, साढ़े तीन करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

आग लगने से मनोहर सिंह, जगदीश सिंह और कैलाश सिंह के घार के दो ढेर समेत कुल सात ढेर जल गए. आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम का आभार जताया. जबकि, मवेशियों के लिए चारे का संकट भी गहरा गया है. क्योंकि, सर्दियों में घास नहीं मिलता है, तो ग्रामीण जंगलों-खेतों से घास काटकर इकठ्ठा करते हैं. फिर उसे सुखाने के बाद सर्दियों में मवेशियों को खिलाते हैं. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details