बागेश्वर:नुमाइश खेत मैदान में इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव चल रहा (Durga Puja festival in Bageshwar) है, जिसमें शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया था. यहां एक अस्थायी रेस्टारेंट में आग लग गई थी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. रेस्टारेंट के साथ एक अन्य दुकान भी जलकर राख हो गई.
बागेश्वर में दुर्गा पूजा महोत्सव में लगी आग, रेस्टारेंट और एक दुकान चलकर राख - बागेश्वर में आग की घटना
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव (Durga Puja festival in Bageshwar) के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. यहां सिलेंडर लीकेंज होने की वजह अस्थायी रेस्टारेंट में आग लग (Fire breaks out) गई थी. ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, अस्थायी रेस्टारेंट में आग सिलेंडर लीकेंज होने की वजह से लगी है. दुर्गा पूजा महोत्सव में आग लगने की खबर (Fire case in Durga Puja festival) मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू तब तक आग दूसरी दुकान में फैल चुकी थी. पढ़ें-हल्द्वानी के मुखानी में फांसी के फंदे से लटकी मिली छात्रा, 10वीं में लाई थी 92% अंक
इस आग में रेस्टारेंट के साथ पड़ोस की दुकान भी जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई भी इस आग की चपेट में नहीं आया और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.