बागेश्वर: जिले के गरुड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्वि-सिद्वि लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग ने थोड़ी देर में पूरे फैक्ट्री को अपनी आगोश में लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में आग लगने से फैक्ट्री में लगी मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई हैं. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से नष्ट हुई फैक्ट्री को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. आग से नष्ट हो चुकी लीसा फैक्ट्री में 15 स्थानीय लोग काम करते हैं. आग लगने से कर्मचारियों का रोजगार भी खत्म हो गया है. जिससे वो काफी मायूस हैं.