उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई फसल की कटाई

बागेश्वर में इन दिनों रबी की फसल काटने के लिये खेतों में मजमा लगा रहता था. लेकिन कोरोना के खौफ ने तस्वीर बदल दी है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का असर खेतों में भी दिख रहा है. फसल काटने के लिये दो से ज्यादा लोग एक खेत में नहीं दिख रहे हैं.

By

Published : Apr 13, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 11:19 AM IST

किसानों ने शुरू की फसल कटाई
किसानों ने शुरू की फसल कटाई

बागेश्वर: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. जिले के ग्रामीण अंचलों में रबी की फसल पक कर तैयार हो चुकी है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार किसान रबी की फसल को काटने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. पहले कई लोग मिलकर फसल काटा करते थे. लेकिन, इस बार खेतों में दो से ज्यादा लोग काम नहीं कर रहे हैं.

किसानों ने शुरू की फसल कटाई.

लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जागरूकता फैल रही है. खेत-खलिहान में काम करने वाले किसान एक दूसरे से दूरी बनाकर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के संदेश का असर जिला स्तर से लेकर गांव तक साफ तौर पर देखा जा सकता है. रबी की फसल काटने में पहाड़ों में मशीनों का प्रयोग बहुत कम होता है. लोग पहले मजदूरों से काम कराया करते थे. लेकिन, कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब लोग खुद अपने काम में लगे हैं.

पढ़ें-बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने मेडिकल टीम का किया विरोध, जमकर हुआ बवाल

वहीं गरीब और मजदूर तबके को भी रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगातार मदद की जा रही है. राशन की किट के साथ ही सोसायटी के सदस्य किसानों को मॉस्क और सैनिटाइजर भी दे रहे हैं. किसानों को भी रेडक्रॉस टीम सामाजिक दूरी बना कर काम-काज करने के लिए जागरूक कर रही है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details