खटीमा: बागेश्वर उपचुनाव में 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी 188 पोलिंग पार्टियां देर रात तक जिला मुख्यालय वापस पहुंची. प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी सी एस इमलाल, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरी ने सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सुबह करीब तीन बजे ईवीएम और वीवीपैट को डबल लॉक रूम में रखा. 188 पोलिंग बूथों की सभी ईवीएम और वीवीपैड को त्रिस्तरीय सुरक्षा के भीतर रखा गया है.
बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतगणना आठ सितंबर को होनी है. तब तक सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विधानसभा के 65 अनुसूचित बाहुल्य बूथ और 123 सामान्य बाहुल्य बूथ जीत का फैसला कर सकते हैं. इस उप चुनाव में जहां मेहनरबुंगा पोलिंग बूथ में सर्वाधिक 74.52% मतदान रहा. वहीं, जैन करास में सबसे कम 36.01% मतदान हुआ. पांच सितंबर को शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद सभी पांच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.