बागेश्वरःकोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के सभी बॉर्डरों पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी है. इसके साथ ही अब बाहर से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर हर हाल में कोविड-19 जांच करानी होगी.
बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के तीन बॉर्डर स्थानों पर पुलिस बैरियर बना दिए हैं. इसके साथ ही जिले में पांच बैरियर हो गए हैं. पुलिस ने कमेड़ी देवी, झिरौली और अमसरकोट में तीन नए बैरियर बनाए हैं. इससे पहले 26 मार्च को बिलौना और कौसानी में बैरियर बनाए थे.
एसपी ने इन बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों को हर आने-जाने वाले से पूछताछ करने के सख्त निर्देश दिए हैं. बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी जुटाने के साथ आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी चेक कर रहे हैं. निगेटिव रिपोर्ट के बिना बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.
एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. जिले के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बैरियर बना दिए गए हैं. जहां पूरी व्यवस्था के साथ कर्मचारी तैनात हैं.