उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर: मॉनसून की बारिश का कहर, विद्युत विभाग को 19 लाख रुपए का नुकसान

By

Published : Aug 7, 2019, 8:11 PM IST

पिछले दो दिनों की भारी बारिश की वजह से जिले के करीब 95 गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित हुई है. जिन्हें दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

विद्युत विभाग

बागेश्वर: उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है. बागेश्वर में बारिश के चलते विद्युत विभाग को बीते दिनों में 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं इस साल के मॉनसून सीजन की बात करें तो विभाग को अभीतक कुल 19 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मॉनसून की बारिश में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

जिले में बीते दो माह से हो रही मॉनसून की बारिश का कहर विद्युत लाइनों पर भी पड़ रहा है. आकाशीय बिजली के साथ खंबों और विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है.

विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि पिछले एक माह में मॉनसून की बारिश से विभाग को 17 लाख का नुकसान पहुंचा है. वहीं, पिछले दो दिनों की बारिश में ही विभाग को 9 लाख की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. लाइनों को दुरुस्त करने में 45 कर्मी दिन रात जुटे हैं.

पढ़ें- हरिद्वार के इस युवा नेता से था सुषमा स्वराज का गहरा नाता, अधूरी रह गई देवभूमि से जुड़ी एक इच्छा

पिछले दो दिनों की भारी बारिश से जिले के करीब 95 गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित हुई है. जिसमें से करीब 20 गांवों में अभी भी बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है. विद्युत लाइनों पर चीड़ के भारी भरकम पेड़ गिरने से बिजली के तार और पोल टूट गए हैं. जिन्हें दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details