उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UTTARAKHAND ELECTION: मतगणना का काउंटडाउन शुरू, शांतिपूर्वक काउंटिंग निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती - चुनाव आयोग ने पूरी की मतगणना की तैयारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च गुरुवार को आ जाएंगे. मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया.

UTTARAKHAND ELECTION
उत्तराखंड चुनाव

By

Published : Mar 9, 2022, 7:11 PM IST

बागेश्वर/पिथौरागढ़/पौड़ी/देहरादून/टिहरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने जा रही मतगणना के लिए सभी 13 जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है. बागेश्वर जिले की दो विधानसभा सीट बागेश्वर और कपकोट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से पहले स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. जिसकी सूचना प्रत्याशियों को दी जाएगी. ताकि वे स्ट्रांग रूम खोल सके. उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष होकर संपन्न कराया जाएगा. मतगणना के 2 कक्षों के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

प्रत्याशियों ने किया जीत का दावाः बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा में कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बागेश्वर विधानसभा में 8 प्रत्याशी और कपकोट विधानसभा में 6 प्रत्याशी इस बार मैदान में हैं. हालांकि दोनों सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. बागेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी चंदन राम दास लगातार तीन बार के विधायक हैं. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. विधायक चंदन राम दास ने चौथी बार जीत का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास का कहना है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. जनता कांग्रेस को बेहतर विकल्प मान रही है और जनता से उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया है.

पिथौरागढ़ की 4 विधानसभा के लिए 56 टेबलः पिथौरागढ़ जिले में भी विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईवीएम मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा की 14 टेबल यानी चारों विधानसभा के लिए कुल 56 टेबल लगाई गई हैं. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना पिथौरागढ़ मुख्यालय के लक्ष्मण सिंह महाविद्यालय में होगी.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं वो कल टूटने वाला है: सतपाल महाराज

ईवीएम मतगणना के लिए रिजर्व सहित 288 कर्मियों की तैनाती की गई है. जिसमें 68 मतगणना सुपरवाइजर, 72 मतगणना सहायक तथा 88 माइक्रो आब्जर्वरों शामिल हैं. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए रिजर्व सहित 236 कर्मी लगाए गए हैं. जिसमें 44 सहायक रिट्रनिंग ऑफिसर, 48 माइक्रो आब्जर्वर, 48 सुपरवाइजर, 96 मतगणना सहायक शामिल हैं. मतगणना के दिन सुबह 5 बजे तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन किया जाएगा. जिसमें कर्मियों को टेबल आवंटित की जाएगी. मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

जीआईसी सभागार पौड़ी में मतगणाः पौड़ी जिले में भी 5वें विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पौड़ी में मतों की गणना पहले पोस्टल बैलेट से शुरू होगी. पौड़ी जिले की श्रीनगर, कोटद्वार, यमकेश्वर, पौड़ी, लैंसडाउन व चौबट्टाखाल विधानसभा सीटों की मतगणना जीआईसी सभागार पौड़ी में आयोजित की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

रायपुर स्टेडियम को दो भागों में बांटाःदेहरादून में विधानसभा चुनाव मतगणना को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए एसएसपी द्वारा मतगणना स्थल रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस बल की ब्रींफिंग की गई. सुरक्षा के नजर से मतगणना स्थल रायपुर स्टेडियम को 2 भागों में विभाजित किया गया है. एक इनर कॉर्डन और दूसरा आउटर कॉर्डन.

ये भी पढ़ेंः Election 2022: चुनाव परिणाम से पहले धामी का दावा, बोले- मेरे चेहरे पर जीत की स्माइल दिख रही है

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी द्वारा मौजूद सुरक्षा बल को बताया कि मतगणना के समय सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेगी. ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी पुलिस बल सुबह 6 बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले. मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न करने दें. मतगणना स्थल के चारों ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इस परिधि के अंदर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने की अनुमति न दी जाए.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास की यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे रहेंगे. आउटर कॉर्डन में सुरक्षा की नजर से 7 बैरियर बनाए गए हैं. मतगणना स्थल के बाहर पार्टी एजेंटों, मीडिया कर्मियों और मतगणना में नियुक्त कर्मियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग 5 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से तीन मोबाइल पार्टियां (पैदल) बैरियरों के मध्य सचल नियुक्त रहेंगी. रायपुर स्टेडियम के बाहर 1 मोबाइल पार्टी (वाहन में) नियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना को लेकर हुई बैठक, प्रीतम सिंह बोलेः होने जा रहा है 'खेला'

आईटीआई टिहरी में मतगणनाः टिहरी में भी विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम ने कहा कि मतगणना स्थल के 100 मीटर परिधि में विजय जुलूस, रैली और अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. आईटीआई नई टिहरी में होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक मतगणना एजेंट रहेंगे. आईटीआई भवन को थ्री-लेयर सुरक्षा में रखा गया है. टिहरी जिले अब तक 6301 पोस्टल बैलेट प्रशासन को मिल गए हैं. जिनमें देवप्रयाग में सर्वाधिक 1426, टिहरी 1365, नरेंद्रनगर 1123, धनौल्टी 859, घनसाली 816 और प्रतापनगर विधानसभा में 712 पोस्टल बैलेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details