बागेश्वर/पिथौरागढ़/पौड़ी/देहरादून/टिहरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने जा रही मतगणना के लिए सभी 13 जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है. बागेश्वर जिले की दो विधानसभा सीट बागेश्वर और कपकोट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से पहले स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. जिसकी सूचना प्रत्याशियों को दी जाएगी. ताकि वे स्ट्रांग रूम खोल सके. उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष होकर संपन्न कराया जाएगा. मतगणना के 2 कक्षों के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
प्रत्याशियों ने किया जीत का दावाः बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा में कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बागेश्वर विधानसभा में 8 प्रत्याशी और कपकोट विधानसभा में 6 प्रत्याशी इस बार मैदान में हैं. हालांकि दोनों सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. बागेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी चंदन राम दास लगातार तीन बार के विधायक हैं. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. विधायक चंदन राम दास ने चौथी बार जीत का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास का कहना है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. जनता कांग्रेस को बेहतर विकल्प मान रही है और जनता से उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया है.
पिथौरागढ़ की 4 विधानसभा के लिए 56 टेबलः पिथौरागढ़ जिले में भी विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईवीएम मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा की 14 टेबल यानी चारों विधानसभा के लिए कुल 56 टेबल लगाई गई हैं. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना पिथौरागढ़ मुख्यालय के लक्ष्मण सिंह महाविद्यालय में होगी.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं वो कल टूटने वाला है: सतपाल महाराज
ईवीएम मतगणना के लिए रिजर्व सहित 288 कर्मियों की तैनाती की गई है. जिसमें 68 मतगणना सुपरवाइजर, 72 मतगणना सहायक तथा 88 माइक्रो आब्जर्वरों शामिल हैं. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए रिजर्व सहित 236 कर्मी लगाए गए हैं. जिसमें 44 सहायक रिट्रनिंग ऑफिसर, 48 माइक्रो आब्जर्वर, 48 सुपरवाइजर, 96 मतगणना सहायक शामिल हैं. मतगणना के दिन सुबह 5 बजे तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन किया जाएगा. जिसमें कर्मियों को टेबल आवंटित की जाएगी. मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
जीआईसी सभागार पौड़ी में मतगणाः पौड़ी जिले में भी 5वें विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पौड़ी में मतों की गणना पहले पोस्टल बैलेट से शुरू होगी. पौड़ी जिले की श्रीनगर, कोटद्वार, यमकेश्वर, पौड़ी, लैंसडाउन व चौबट्टाखाल विधानसभा सीटों की मतगणना जीआईसी सभागार पौड़ी में आयोजित की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.