बागेश्वर: बीते सोमवार को कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ गांव सूपी में हुई बुजुर्ग महिला की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी को उस वक्त पकड़ा जब वह सरयू नदी में आत्महत्या करने के लिए जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए पैसे निकालने दरबान सिंह के घर में घुसा. जैसे ही वो घर में घुसा तबतक बुजुर्ग महिला जाग गई. पहचान न होने की डर से उसने बुजर्ग महिला की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि घटना के सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं.
कपकोट के सूपी गांव की रहने वाली सरूली देवी (75) अपने तीन बेटों के साथ रहती थी. बीते सोमवार की रात को वह खाना खाने के बाद अपने दूसरे घर मे सोने चली गयी. जिसमें वो अकेले रहती थी. मंगलवार सुबह जैसे ही उसकी बहू कमला देवी बुजुर्ग महिला को चाय देने गई तो उसने सास को खून से सना पाया. जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. संदिग्ध परिस्थितियो में बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची.