बागेश्वर/पौड़ी: गुरुवार सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है और भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. इससे पहले 3 मार्च की सुबह 4 बजे बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है.
वहीं, इससे पहले 22 फरवरी को पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, उस वक्त उसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी. वहीं, 20 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.