बागेश्वर: जिले के कपकोट और कांडा तहसील क्षेत्रों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिथौरागढ़ इसका मुख्य केंद्र बताया जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि आज 12 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मैग्नीट्यूड आंकी गई है. आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप के झटके काफी हल्का थे, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
सभी तहसील और थानों को सूचित कर दिया गया है. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है. वहीं, बागेश्वर जोन फाइव में आता है, जो कि भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. बीते फरवरी में भी इन दोनों जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गई थी. इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में आठ किमी की गहराई में था.
ये भी पढे़ं:पुलवामा : आतंकियों ने एसपीओ, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की
जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने भी प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है. फिलहाल, भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.