बागेश्वरः जिले में आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई. वहीं, भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे था. हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
बता दें सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. वहीं, 16 जनवरी को भी उत्तराखंड में चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. सुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई.