बागेश्वर: गुलदार के आतंक से हरिनगरी के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. देर शाम गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर मार दिया. गुलदार के आतंक के कारण ग्रामीण रात भर जगने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है.
बता दें कि, गरुड़ ब्लाक की हरिनगरी में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. बुधवार शाम गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर मार दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बकरी के शव को छोड़कर भागा. ग्रामीण जैसे ही बकरी के शव को उठा कर घर पहुंचे ही थे, तभी दो और गुलदार गांव में धमक गए और एक महिला पर झपटने को तैयार हो गए. इसी बीच ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गए.