उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लगातार हो रही बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां, कई इलाकों में  बिजली आपूर्ति ठप - people disturbed by snowfall in Bageshwar

बागेश्वर के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है.जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

people-disturbed-by-snowfall-in-bageshwar
बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां

By

Published : Jan 9, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:58 PM IST

बागेश्वर: पिंडर घाटी समेत अन्य क्षेत्रों में में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते रिखाड़ी-वाछम, कपकोट-शामा, शामा-लीती और कर्मी-बदियाकोट मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गये हैं. जिससे पिंडर घाटी के तमाम गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. बर्फबारी के कारण जिले में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं, अब पिंडर घाटी के गांवों में पानी का संकट भी गहराने लगा है.

बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां
जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है. इसके अलावा तहसील के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, रातिरकेटी, हांप्टीकापड़ी आदि गांवों में भी देर रात से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण के कारण इलाके में बिजली और पानी का संकट गहरा गया है. ऊर्जा निगम की सूचना के अनुसार सोंग, मुनार, पतियासर क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से बाधित है. यहां कल तक बिजली आने की संभावना है. वहीं, बर्फबारी के कारण शामा, गोगिना, किमु क्षेत्र की लाइनों को नुकसान हुआ है. जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर और गरुड़ में देर रात से 22.50 एमएम, कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details