बागेश्वरःगुरुवार शाम एक बेकाबू वाहन सरयू नदी में जा गिरा. हादसे में चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक का पंचनाम करके शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस हासदे के कारणों की जांच कर रही है.
बागेश्वरः अनियंत्रित होकर वाहन नदी में गिरा, चालक की मौत - नदी में गिरा दूध से भरा वाहन
मामला बागेश्वर का है. गुरुवार शाम दूग्ध वाहन सरयू नदी में जा गिरा. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
वाहन नदी में गिरा
पढ़ेंः रुड़की में शादी कर फंसा युवक, अब काट रहा थाने के चक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार शाम का है, जब दूग्ध वाहन को लेकर बलवंत सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी आरे, जा रहा था. बताया जा रहा है कि बीच में वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नदी में जा गिरा. ग्रामीणों की मदद से घायल बलवंत को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
Last Updated : Feb 7, 2020, 12:59 PM IST