बागेश्वर: पेयजल निगम की अनदेखी के चलते जनपद के कई गांव पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल कनेक्शनों के अनियमित वितरण से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने वृहद पेयजल योजना के निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यूथ कांग्रेस और स्थानीय जनता ने उपजिलाधिकारी का घेराव किया और एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गरुड़ वृहद पेयजल योजना की डीपीआर साल 2007 में तैयार हुई थी और यह योजना करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार होनी थी, लेकिन 12 साल बीत जाने के बाद भी योजना पूरी तरह नहीं बन पाई है.