बागेश्वर:जिला अस्पताल में तैनात महिला सर्जन पर बाहर से मेडिकल जांच कराने की शिकायत को जिला अधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सीएमएस को मौखिक रूप से डाक्टर के निलंबन के निर्देश दिए और जिस पर डाक्टर भड़क गए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना जांच के निलंबन की कार्रवाई को डॉक्टर का उत्पीड़न बताते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर अपना विरोध जताया है.
जिले के एकमात्र जिला अस्पताल में सर्जन डॉ. महिमा सिंह पर बाहर से मेडिकल जांच कराने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सीएमएस को सर्जन महिमा सिंह को निलंबन के मौखिक आदेश दिए. जिस पर जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भड़क उठे. डॉक्टरों ने आपात बैठक कर जिला प्रशासन की डॉक्टर महिमा सिंह के निलंबन को डॉक्टरों के उत्पीड़न की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में डॉक्टर बेहतर इलाज कर रहे हैं. इस पर भी उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अमल में लाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.