बागेश्वर: जिले में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर खुले सकें, इसके लिए जिला प्रशासन बागेश्वर में नए पर्यटक स्थलों को विकसित करने पर जोर दे रहा है. जिले के पर्यटन और पौराणिक धार्मिक स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार ने तहसील कांडा के जोगाबाड़ी में अवस्थित गुफा व झरने का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कांडा पड़ाव स्थित मां कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह जोगाबाड़ी की गुफा के लिए रवाना हुए. जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि जोगाबाड़ी की गुफा के पास ही महाकाली का मंदिर है. मां के दर्शन के लिए सालभर यहां पर श्रद्धालु आते हैं. गुफा और झरने का विकास होगा तो यह क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करेगा.