उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने किया जोगाबाड़ी की गुफा व झरने का स्थलीय निरीक्षण - बागेश्वर जिलाधिकारी न्यूज

प्रशासन जिले के पर्यटन और पौराणिक धार्मिक स्थलों को विकसित करने पर जोर दे रहा है. ताकि यहां बड़ी संख्या में सैलानी आ सकें. इसके न सिर्फ जिले को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Bageshwar news
बागेश्वर न्यूज

By

Published : Mar 17, 2021, 1:21 PM IST

बागेश्वर: जिले में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर खुले सकें, इसके लिए जिला प्रशासन बागेश्वर में नए पर्यटक स्थलों को विकसित करने पर जोर दे रहा है. जिले के पर्यटन और पौराणिक धार्मिक स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार ने तहसील कांडा के जोगाबाड़ी में अवस्थित गुफा व झरने का स्थलीय निरीक्षण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कांडा पड़ाव स्थित मां कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह जोगाबाड़ी की गुफा के लिए रवाना हुए. जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि जोगाबाड़ी की गुफा के पास ही महाकाली का मंदिर है. मां के दर्शन के लिए सालभर यहां पर श्रद्धालु आते हैं. गुफा और झरने का विकास होगा तो यह क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

पढ़ें-वनरक्षक की 54 साल पुरानी मर्सिडीज बेंज कैप लॉरी होगी संरक्षित

जिलाधिकारी का मानना है कि यदि प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इस स्थान को बेहतरीन तरीके से विकसित किया जाएगा तो यहां देश और विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आएंगे. ग्रामीणों ने भी गुफा के विकास को लेकर पत्र दिया है. शासन ने भी इस जगह की जानकारी मांगी है.

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई रमेश चंद्रा को गुफा और झरने के विकास के लिए पैदल मार्ग बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. क्योंकि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details