बागेश्वर/चमोली: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से कुदरत अपना कहर बरपा रही है. सोमवार को चमोली में बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 13 अगस्त को उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर और चमोली के जिलाधिकारियों ने 13 अगस्त को जनपद के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप
बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि भारी वर्षा के कारण कुछ विद्यालयों और आगनबाड़ी केंद्रो में जलभराव की सूचना मिली थी. वहीं बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सभी नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी
जिलाधिकारी ने साफ किया है कि 13 अगस्त को यदि जिले में कोई भी स्कूल खुला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि राज्य में तेज बारिश और भू-स्खलन के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.