बागेश्वर:मंडलसेरा उत्तरी वार्ड की दिव्यांग महिला को पांच साल से दिव्यांग पेंशन का लाभ नहीं मिला है. महिला बिस्तर से उठ नहीं सकती है, जिसके कारण अब तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है. आधार नहीं बनने से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. महिला ने प्रशासन से उसकी परेशानी का संज्ञान लेकर पेंशन लगवाने की गुहार लगाई है.
दिव्यांग महिला को पांच साल से नहीं मिला पेंशन का लाभ. बता दें कि, आर्थिक रूप से कमजोर धनुली देवी अपने पति सुंदर गिरी के साथ मेहनत, मजदूरी कर घर चलाती थी. साल 2009 में आटा चक्की में पैर फंसने के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से पैरालाइज हो गया. जिसके बाद से वह बिस्तर पर हैं. हादसे के बाद उनको समाज कल्याण विभाग दिव्यांग पेंशन मिलने लगी थी, लेकिन पिछले पांच वर्षों से पेंशन बंद है.
वार्ड के सभासद कैलाश आर्या ने बताया कि पेंशन बंद होने के बारे में जब बैंक में पूछताछ की गई तो उन्होंने आधार कार्ड का खाते से लिंक नहीं होना बताया गया.धनुली देवी ने बताया कि उसका पति किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर उसका और बेटे का भरण-पोषण करता है. उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी पति और बेटे पर है, वह बैठ भी नहीं सकती है. ऐसे में आधार कार्ड बनवाने नहीं जा सकती हैं. उन्होंने और सभासद कैलाश आर्या ने प्रशासन से महिला की परेशानी का संज्ञान लेने और पेंशन लागू करवाने की मांग की है.
पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस में तीन अधिकारियों के हुए तबादले, पांच CO के बदले कार्यक्षेत्र
एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला का आधार कार्ड नहीं बनने के कारण पेंशन नहीं मिलने की समस्या सामने आई है. महिला का जल्द आधार कार्ड बनवाकर पेंशन लगवाने का प्रयास किया जाएगा.