बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने अपने उपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा जिला पंचायत का विपक्ष उन पर गलत आरोप मढ़ रहा है. उने आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. बसंती देव ने कहा कि जिला पंचायत के दस्तावेजों में कूट रचना करके अर्थ का अनर्थ बनाने के मामले में कार्रवाई के लिए वे संबधित अधिकारियों को लिखेंगी.
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आसपास नियमित रूप से सफाई कराई जाती है. लेकिन विपक्ष इस गलत तथ्य को आधार बनाकर जनता को बरगला रहा है. उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बजट बैठक के दौरान जब वोटिंग की जा रही थी तो पक्ष के नीचे प्रस्ताव के समर्थन वाले सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे. लेकिन कुछ लोगों ने इस प्रस्ताव की प्रति को बाहर ले जाकर पक्ष के साथ वि शब्द जोड़कर उसे विपक्ष बना दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदन की कार्यवाही के दस्तावेज में कूट रचना के आरोप में दस्तावेज शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे संबधित अधिकारियों एवं पुलिस को पत्र लिखेंगी.