उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिपं अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- नहीं चलने दूंगी गुंडागर्दी - District Panchayat President Basanti Devi

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा वे विपक्ष की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगी. उन्होंने कहा जनता का धन सिर्फ जनता के लिए है.

district-panchayat-president-basanti-devi-attacked-opposition
जिपं अध्यक्ष बसंती देवी ने विपक्ष पर बोला हमला

By

Published : Apr 12, 2021, 10:00 PM IST

बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने अपने उपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा जिला पंचायत का विपक्ष उन पर गलत आरोप मढ़ रहा है. उने आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. बसंती देव ने कहा कि जिला पंचायत के दस्तावेजों में कूट रचना करके अर्थ का अनर्थ बनाने के मामले में कार्रवाई के लिए वे संबधित अधिकारियों को लिखेंगी.

जिपं अध्यक्ष बसंती देवी ने विपक्ष पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आसपास नियमित रूप से सफाई कराई जाती है. लेकिन विपक्ष इस गलत तथ्य को आधार बनाकर जनता को बरगला रहा है. उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बजट बैठक के दौरान जब वोटिंग की जा रही थी तो पक्ष के नीचे प्रस्ताव के समर्थन वाले सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे. लेकिन कुछ लोगों ने इस प्रस्ताव की प्रति को बाहर ले जाकर पक्ष के साथ वि शब्द जोड़कर उसे विपक्ष बना दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदन की कार्यवाही के दस्तावेज में कूट रचना के आरोप में दस्तावेज शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे संबधित अधिकारियों एवं पुलिस को पत्र लिखेंगी.

पढ़ें-हरिद्वार में दिख रही महाकुंभ की रौनक, शाही स्नान को निकले साधु-संत

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है तो वह बैठक में अनर्गल प्रलाप शुरू करके सदन की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करता है. उन्होंने ​कहा कि विपक्ष सरासर निराधार आरेाप लगा रहा है. न तो उन्होंने अपनी मन मुताबिक जिला पंचायत में भर्ती करवाई हैं और न ही किसी कर्मचारी को प्रमोशन दिया है. उन्होंने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र के लिए अधिक बजट देने के आरोपों को भी खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details