बागेश्वर: जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर अनियमितता का आरोप लगाया है. इसे लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. सदस्यों ने जिला पंचायत के विवेकाधीन कोष पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि उनका अनिश्चितकालीन धरना उनकी मांग पूरी होने तक जारी रहेगा.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी का कहना है कि अबकी बार जिला पंचायत रिमोट से संचालित की जा रही है. बिना सोचे समझे ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सदस्यों का विरोध सदन से सड़क पर उतर आया है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि कई योजनाएं ऐसी हैं जो आज तक धरातल पर नहीं उतरी हैं, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष अपने समर्थकों को बिना काम के भुगतान किए जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी पुलिस ने 18 लाख की ऑनलाइन ठगी का किया खुलासा, नोएडा से चार लोग गिरफ्तार