बागेश्वर: जिला पंचायत के 9 सदस्य जिला पंचायत में बजट की अनिमियताओं को लेकर पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं. सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने योग करते हुए धरना दिया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.
दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 8 जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे हैं. ये धरना जिला पंचायत बागेश्वर में बजट की अनिमियताओं और नियुक्तियों में हुई धांधली को लेकर दिया जा रहा है. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से अनियमितताओं की जांच की मांग कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए धरना दिया.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: IMA के जेंटलमैन कैडेट्स और अधिकारियों ने किया योग