उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी, सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - जिला पंचायत सदस्य तीन दिन से धरने पर बैठे

बागेश्वर जिला पंचायत में नियुक्तियों में धांधली को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी कर दी है.

lockdown in zila panchayat bageshwar
जिला पंचायत बागेश्वर में तालाबंदी

By

Published : Jun 17, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:34 PM IST

बागेश्वर:जिला पंचायत बागेश्वर में नियुक्तियों में धांधली को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत आठ जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठे हैं. जिला पंचायत सदस्य जांच की मांग को लेकर तीन दिनों से मुखर हैं. नाराज सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी की.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला पंचायत के कार्यों से असंतुष्ट आठ सदस्यों ने जिला पंचायत परिसर में धरना देकर नारेबाजी की. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि 55 प्रतिशत धन विवेकाधीन कोष बताकर रख लिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में गंभीर धांधली हुई है और नियोजन समिति का गठन नियमानुसार नहीं हुआ है.

बागेश्वर जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी

पढ़ें-BJP विधायक का चालान करने वाले पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

जिसको लेकर जिला पंचायत के सदस्यों ने नाराज होकर जिला पंचायत कार्यालय मे तालाबंदी कर दी है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी रहेगी और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जिला पंचायत सदस्य इंद्रा परिहार ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के कारण जिला पंचायत में मनमानी हो रही है. उन्होंने कहा की जिला पंचायत में गंभीर आरोप लगने के बाद जांच नहीं हो रही है.

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रिमोर्ट कंट्रोल से काम कर रही हैं. जिला पंचायत सदस्य तीन दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन वो बात करने के लिए नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को जांच करवाने में किस बात का डर है और अगर जांच होगी तो जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों को खुद को बचाना मुश्किल हो जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details