उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बजट आवंटन के विरोध में जिला पंचायत में तालाबंदी, शुरू किया अनशन

बागेश्वर में जिला पंचायत सदस्यों में बजट आवंटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सदस्यों ने जिला पंचायत में तालाबंदी कर अनशन शुरू (Bageshwar Zilla Panchayat members protest) कर दिया है. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

District Panchayat members protest
जिला पंचायत में तालाबंदी

By

Published : Jan 8, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 12:12 PM IST

बागेश्वर:जिला पंचायत सदस्यों में बजट आवंटन को लेकर विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. नाराज सदस्यों ने जिला पंचायत में तालाबंदी कर अनशन शुरू कर दिया है. सदस्यों ने कहा कि अगर पिछले समझौतों पर काम नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में नौ सदस्य जिला पंचायत कार्यालय (Zilla Panchayat Office Bageshwar) पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की. नवीन परिहार ने कहा कि जिलाधिकारी की मध्यस्थता में गत दिनों एएमए से उनकी राज्य वित्त और 15वें वित्त की धनराशि के समायोजन पर सहमति बनी थी. तय हुआ था कि सभी सदस्यों को समान बजट मिलेगा, लेकिन सत्ता की हनक में जिपं अध्यक्ष मनमानी पर उतर आईं हैं. उन्हें समान बजट नहीं मिल रहा है. इस कारण उन्होंने दोबारा तालाबंदी की है.

बजट आवंटन के विरोध में जिला पंचायत में तालाबंदी.

पढ़ें:सावधान!.. देहरादून में बिना मास्क बाजार जाने पर प्रतिबंध, पकड़े गए तो ₹500 जुर्माना

जिपं सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि 74 दिन के आंदोलन के बाद जो सहमति बनी थी, उस पर अमल नहीं होना शर्मनाक है. अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो अब वे आमरण अनशन करेंगे. इस दौरान उन्हें कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी, जिपं अध्यक्ष व सरकार की होगी.

Last Updated : Jan 8, 2022, 12:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details