उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः जिला पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित, एक साथ जीते कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पति-पत्नी - बागेश्वर पंचायत चुनाव परिणाम

बागेश्वर में जिला पंचायत की 19 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. 19 सीटों में से सबसे ज्यादा 8 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है. जबकि, 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा रहा है. पहली बार जिले में जिला पंचायत सदस्य सीट पर पति-पत्नी एक साथ जीते हैं. शामा सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और बड़ेत सीट से उनकी पत्नी वंदना ऐठानी विजयी रहे. दोनों ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं.

बागेश्वर जिला पंचायत

By

Published : Oct 22, 2019, 5:00 PM IST

बागेश्वरःप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है. जिला पंचायत सदस्य के 19 सीटों के परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें 8 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. वहीं, जिले में पहली बार जिला पंचायत सदस्य सीट पर पति-पत्नी एक साथ जीते हैं.

बागेश्वर ब्लॉक की मतगणना का कार्य आज सुबह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. जिला पंचायत की 19 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. 19 सीटों में से सबसे ज्यादा 8 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है. जबकि, 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा रहा है.

ये भी पढे़ंःरुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 22 नवंबर को होगा मतदान

वहीं, पहली बार जिले में जिला पंचायत सदस्य सीट पर पति-पत्नी एक साथ जीते हैं. शामा सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और बड़ेत सीट से उनकी पत्नी वंदना ऐठानी विजयी रहे. दोनों ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं. वहीं, 5 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. जिनमें दो प्रत्याशी बीजेपी के बागी प्रत्याशी हैं.

जिला पंचायत की हॉट सीट सात से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन परिहार ने अपना परचम लहराया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की कोशिशें शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details