बागेश्वर:जिला पंचायत परिसर में सदस्यों का धरना-प्रदर्शन जारी है. जिला पंचायत के सदस्यों का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी पंचायती राज अधिनियम के विपरीत सदन चला रहे हैं. नियोजन व अन्य समितियों का कार्यकाल जनवरी माह में खत्म हो गया है. कई बार समितियों का पुनर्गठन किए जाने को कहने के बाद भी आज तक कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी पंचायत सदस्यों को अपना समर्थन दिया.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को जायज बताया और कहा कि पंचायत सदस्यों के बजट को अध्यक्ष द्वारा लेना गलत है. सभी सदस्य बराबर होते हैं जो पंचायती राज एक्ट मे लिखा भी है. वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर बजट को गलत तरीके से वितरित किया जा रहा है. नियम के खिलाफ 55 प्रतिशत बजट अध्यक्ष के विवेकाधीन रख दिया.