उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरने मे बैठे सदस्यों को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी दिया समर्थन - Uttarakhand Parivartan Party

जिला पंचायत परिसर में सदस्यों के धरना-प्रदर्शन को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने अपना समर्थन दिया. साथ ही मामले की जांच की मांग की.

Bageshwar
धरने मे बैठे सदस्यों को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी दिया समर्थन

By

Published : Jun 29, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:00 AM IST

बागेश्वर:जिला पंचायत परिसर में सदस्यों का धरना-प्रदर्शन जारी है. जिला पंचायत के सदस्यों का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी पंचायती राज अधिनियम के विपरीत सदन चला रहे हैं. नियोजन व अन्य समितियों का कार्यकाल जनवरी माह में खत्म हो गया है. कई बार समितियों का पुनर्गठन किए जाने को कहने के बाद भी आज तक कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी पंचायत सदस्यों को अपना समर्थन दिया.

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को जायज बताया और कहा कि पंचायत सदस्यों के बजट को अध्यक्ष द्वारा लेना गलत है. सभी सदस्य बराबर होते हैं जो पंचायती राज एक्ट मे लिखा भी है. वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर बजट को गलत तरीके से वितरित किया जा रहा है. नियम के खिलाफ 55 प्रतिशत बजट अध्यक्ष के विवेकाधीन रख दिया.

धरने मे बैठे सदस्यों को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी दिया समर्थन.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर रोक: HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है सरकार

जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि 15वें वित्त की कार्ययोजना बिना सदस्यों से प्रस्ताव मांगे बगैर अपने कार्यकर्ताओं से कार्यों का प्रस्ताव मंगवाकर योजना अपलोड कर दी गई है.सदन में मात्र एक कर्मचारी के प्रमोशन का प्रस्ताव पास होने के बाद भी दो अन्य कर्मचारियों का भी प्रमोशन कर दिया गया. जिला पंचायत में कार्यरत स्थायी चालकों से गाड़ी न चलवाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से चलवाई जा रही है. मनमाने तरीके से टीए, डीए निकाले जा रहे हैं. हर तरफ वित्तीय अनियमितता की जा रही है. जिसकी जांच होनी आवश्यक है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details