उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक, 3 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर लगी मुहर

हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के सभी प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक.

By

Published : Aug 4, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 6:47 PM IST

बागेश्वर: रविवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा करीब 4 करोड़ 21 लाख के प्रस्ताव रखे गये. जिसमें 3 करोड़ 21 लाख के प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक के दौरान विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच योजनाओं को लेकर खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण राज्य मंत्री और बागेश्वर जिले प्रभारी रेखा आर्या का पारा चढ़ गया. उन्होंने बिना विधायकों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा किये योजनाओं के प्रस्ताव बैठक में रखने पर कड़ी नाराजगी जताई.

हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक.

हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के सभी प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. बैठक के दौरान बागेश्वर विधायक चंदन रामदास ने उनके विधानसभा के एक भी क्षेत्र को न्यास के मद से धन आवंटित नहीं करने पर नाराजगी जताई. कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने योजनाओं के चयन में क्षेत्रों के नाम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.

पढ़ें-गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत, खतरे की जद में बाल कंडार मंदिर

वहीं, विपक्ष की ओर से मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी का ध्यान खनन पर है लेकिन खनन से होने वाले नुकसान की भरपाई कोई नहीं करना चाहता. कपकोट नगर पंचायत के केदारेश्वर मैदान सरयू नदी के कटाव से कट रहा लेकिन इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.

पढ़ें-चमोलीः उफनते नाले में बही महिला, बोल्डर गिरने से एक युवक की मौत

वहीं, लगातार आपत्तियों पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने शिक्षा विभाग के सभी प्रस्तावों को खारिज करते हुये दोबारा प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजनाओं को बनाते समय जन प्रतिनिधियों से जरूरी चर्चा कर लें. जिसके लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

Last Updated : Aug 4, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details