बागेश्वर: रविवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा करीब 4 करोड़ 21 लाख के प्रस्ताव रखे गये. जिसमें 3 करोड़ 21 लाख के प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक के दौरान विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच योजनाओं को लेकर खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण राज्य मंत्री और बागेश्वर जिले प्रभारी रेखा आर्या का पारा चढ़ गया. उन्होंने बिना विधायकों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा किये योजनाओं के प्रस्ताव बैठक में रखने पर कड़ी नाराजगी जताई.
हंगामेदार रही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के सभी प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. बैठक के दौरान बागेश्वर विधायक चंदन रामदास ने उनके विधानसभा के एक भी क्षेत्र को न्यास के मद से धन आवंटित नहीं करने पर नाराजगी जताई. कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने योजनाओं के चयन में क्षेत्रों के नाम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.
पढ़ें-गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत, खतरे की जद में बाल कंडार मंदिर