उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगते ही एक्शन में नैनीताल, बागेश्वर के DM, अधिकारियों की ली बैठक, तैयारियों की दी जानकारी - Nainital District Magistrate held a meeting with the officials

आचार संहिता लगते ही नैनीताल और बागेश्वर में जिलाधिकारियों ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिये. साथ ही जिले में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी.

district-magistrates-of-nainital-bageshwar-informed-about-the-election-preparations
आचार संहिता लगते ही एक्शन में जिलाधिकारी

By

Published : Jan 9, 2022, 9:48 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:53 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू होते ही चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिसके तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने चुनावी गाइडलाइन की विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही कहा कि जो भी गाइडलाइन का उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट तहत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. उन्होंने कहा जनपद में 6 विधानसभा के अन्तर्गत कुल 635 मतदान केन्द्र तथा 1005 मतदान स्थल बनाये गये हैं.

विधानसभा 56 में 87 मतदेय केन्द्र, 142 मतदान स्थल, भीमताल में 144 मतदान केन्द्र, 153 मतदान स्थल, नैनीताल (अ.जा.)135 मतदान केन्द्र, 164 मतदान स्थल, हल्द्वानी में 48 मतदान केन्द्र, 183 मतदान स्थल, कालाढूंगी में 121 मतदान केन्द्र, 217 मतदान स्थल तथा रामनगर में 100 मतदान केन्द्र, मतदान स्थल 146 स्थापित किये गये हैं.

आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन.

पढ़ें-हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 37 जोन तथा 106 सेक्टर बनाये गये हैं. जिसमें मे लालकुआं में 6 जोन तथा 16 सेक्टर, भीमताल में 5 जोन तथा 26 सेक्टर, नैनीताल में 8 जोन तथा 19 सेक्टर, हल्द्वानी में 5 जोन तथा 14 सेक्टर, कालाढूंगी में 8 जोन तथा 16 सेक्टर तथा रामनगर में 5 जोन तथा सेक्टर 12 स्थापित किये गये हैं.

पढ़ें-भारत-नेपाल के बीच महाकाली नदी पर बनेगा ब्रिज, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला

डीएम गर्ब्याल ने बताया जनपद में मतदाता सख्यां लगभग 7 लाख 72 हजार है. उन्होंने कहा वोटरों का नाम जोड़ने का कार्य लगातार चलता जारी रहेगा.

पढ़ें-अवैध खनन पर सरकार को मुश्किल में डालने वाले पीआरओ बिष्ट को फिर मिली तैनाती

उन्होंने कहा डोर टू डोर कैम्पेन के लि ए5 लोगों की अनुमति दी गई है. प्रत्याशी नामाकंन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी कर सकते हैं. प्रत्येक विधानसभा में पोलिंग बूथ में 1 महिला एवं 2 स्मार्ट बूथ भी स्थापित किये जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग बूथ में 1250 लोग ही मतदान करेंगे. पेड न्यूज व विज्ञापनों, समाचारों पर नजर रखने हेतु एमसीएमसी-मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी बनाई गई है.

बागेश्वर में भी जिलाधिकारी ने की बैठक:बागेश्वर में भी जिला अधिकारी विनीत कुमार ने चुनावी संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया आगामी 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 28 जनवरी को अंतिम तिथि होगी. 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 31 जनवरी को नाम वापसी होगी. 14 फरवरी को मतदान के लिए दोनों विधानसभाओं में 376 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोनों विधानसभाओं में 188-188 बूथ बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया जनपद में 216765 मतदाता व 4607 सर्विस मतदाता हैं.साथ ही प्रत्येक विधानसभा में संबंधित उप जिलाधिकारी रिटर्निंग अधिकारी होंगे. उनके साथ 3 आरओ लगाए गए हैं. निर्वाचन को पारदर्शिता और सुगमता से संपन्न कराने के लिए 12 sst व 12 fst टीमों के साथ ही 2 सहायक व्यय प्रेक्षक दो व्यय लेखा टीम लगाई गई हैं. साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 11 सखी बूथ होंगे. जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी. जनपद में 46 क्रिटिकल 72 वर्ण व्हेल चिन्हित किए गए हैं, जबकि 40 बर्फ वाले क्षेत्र में चिन्हित हैं. इसमें जेसीबी आदि तैनात की जाएंगी. जनपद में निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जो टोल फ्री नंबर 1950 के साथ 05963 220990 होगा. कंट्रोल रूम में 24 घंटे की तर्ज पर तैनाती की गई है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details