उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने जौलकांडे व गरुड़ वैली का निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों का लिया जायजा - Garuda Valley Select

13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के लिए बागेश्वर जिले के गरुड़ वैली का चयन किया गया है. इसके अलावा जौलकांडे को माउंटेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. आज इसी क्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं का निरीक्षण किया.

बागेश्वर
जिलाधिकारी ने कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Sep 4, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 8:04 PM IST

बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले में पर्यटन गधिविधियों को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग और कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को दस दिन के भीतर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के लिए गरुड़ वैली का चयन किया गया है. इसके अलावा जौलकांडे को माउंटेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रवासी द्वारा तैयार रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ किया.

जिलाधिकारी ने कार्यों का लिया जायजा

डीएम ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के के लिए शासन ने गरुड़ वैली का चयन किया है. जिसमें रैतोली नामक स्थान को टी-टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. लगभग 100 नाली भूमि उपलब्ध हैं, जिसमें स्थानीय प्रजाती के चाय बागान लगाने के साथ-साथ पांच ईको हट का निर्माण बागान में किया जाएगा. इसी के साथ जौलकांडे नामक स्थान में माउन्टेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाना भी प्रस्तावित है. जिसमें 20 नाली भूमि उपलब्ध है, जिसमें पार्किंग, रेस्टोरेंट, कॉटेज, गार्डन आदि का निर्माण कार्य किया जाना हैं.

ये भी पढ़े:हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को इन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 10 दिनों के भीतर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए न केवल बेहतर सुविधाएं हो, बल्कि एक प्राकृतिक व्यू भी हो. इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कलस्टर योजना अंतर्गत रूर्बन मिशन कलस्टर कौसानी में हो रहे कार्यों को देखा. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आएं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details